उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में हुई दिशा की बैठक, बसपा सांसद अफजाल अंसारी बोले- योगी मॉडल है लूलू मॉडल

गाजीपुर जिले में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई. बैठक में बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा कार्यो की हुई समीक्षा की गई. इस दौरान बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने योगी मॉडल की तुलना लूलू मॉडल से की.

etv bharat
दिशा की बैठक

By

Published : Jul 30, 2022, 10:08 PM IST

गाजीपुरः जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय जिला मुख्यालय विकास भवन सभागार में की गई. बैठक में बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा सुविधाओं के समीक्षा के क्रम में जानकारी ली गई. इस बैठक में सभी क्षेत्रीय विधायक, सांसद व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने बैठक में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि थोड़ी देर से ही सही लेकिन दिशा की बैठक संपन्न हुई. अधिकारियों का सहयोग रहा ग्रामीण पेयजल योजना कुछ जगहों पर अधूरी पड़ी हुई है उसको जल्द पूरा कराने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि जनपद में मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ तो आ गए हैं. लेकिन ट्रॉमा सेंटर और अन्य जगहों पर स्टाफ की कमी है. उन्होंने बताया कि सौ पद रिक्त हैं, जिसके बारे में समीक्षा की गई.

बसपा सांसद अफजाल अंसारी

पढ़ेंः यूपी बीजेपी से 8 साल बाद संगठन महामंत्री सुनील बंसल की हो सकती है विदाई

योगी मॉडल को देश भर में पसंद किए जाने और हालिया कर्नाटक सरकार द्वारा अपने यहां लागू किए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इस मॉडल की क्या बात करूं ऐसे तो लुलू मॉडल भी है. लेकिन जनता के हित में कितना काम कर रहा है या जनता की भूख को कितनी देर भुला देता है, यही है ये मॉडल. उन्होंने अपने ऊपर कुर्की और परिवार पर हो रही कार्रवाई को अपने चालीस साल के राजनीतिक पथ पर चलने का पुरस्कार बताया.

सांसद अफजाल अंसारी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और ओपी राजभर के हालिया जुबानी बयान और झाड़-फूंक वाले बयान पर कहा कि चलिए अब इतने बड़े नेताओं पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details