गाजीपुर: जनपद में जिला विद्यालय आईओएस पद पर तैनात ओम प्रकाश राय और उनकी पत्नी शशि राय सहित चार लोगों पर महानगर थाने में धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित का आरोप है कि जालसाजों ने रियल स्टेट कंपनी में साझीदार बनाने के नाम पर 7.50 करोड़ रुपये हड़प लिया.
जानकारी के मुताबिक निशातगंज पेपर मिल में दीपक राय परिवार साथ रहते हैं. दीपक ने थाने में तहरीर दी, जिसमें यह आरोप लगाया है. पीड़ित की पैतृक जमीन सुल्तानपुर रोड स्थित बगियामऊ में थी, जिसे उनके बाबा ने अंसल के हाथों बेचा था. इसके बदले अंसल ने 7.50 करोड़ रुपए दिया था. पीड़ित ने बताया कि उसकी मुलाकात इसी बीच मऊ के दोहरीघाट स्थित ठाकुर गांव निवासी प्रवीण कुमार राय से हुई. उन्होंने कहा कि उनकी शासन और प्रशासन में अच्छी पकड़ है. उसने शशि इन्फ्रा प्रा. लि. के नाम से कार्य शुरू किया है. साइड बड़ी है इसलिए अधिक पैसा लगाने की आवश्यकता है. बताया गया कि इसके प्रमुख व्यक्ति ओपी राय है, जो कि वर्तमान समय में मुख्य विद्यालय निरीक्षण डीआईओएस गाजीपुर के पद पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- अब बदलेगी किन्नर समाज की तकदीर और तस्वीर, इस बोर्ड का हुआ गठन