गाजीपुर: बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश यादव या समाजवादी पार्टी मरीजों के इलाज में कोताही या किसी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने यह बयान अखिलेश यादव के कन्नौज के अस्पताल में मेडिकल स्टाफ को फटकार लगाने के वायरल वीडियो मामले में दिया. दरअसल बुधवार को धर्मेंद्र यादव डिंपल यादव के जन्मदिन पर जिले में आयोजित रन फॉर इक्वलिटी हाफ मैराथन में शामिल होने पहुंचे थे.
रन फार इक्वलिटी का आयोजन
सपा की पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर सपा की ओर से रन फार इक्वलिटी का आयोजन किया गया. गाजीपुर के नेहरु स्टेडियम से शुरू हुई हाफ मैराथन को धर्मेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.