गाजीपुर: एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राइफल क्लब के सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उसके बाद पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए गाजीपुर के सर्वांगीण विकास के जो रोड मैप है. उसे मजबूती से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम पहले भी उठाए गए हैं. आगे भी सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया है. राजस्व से जुड़े हुए जो मामले हैं. इसमें चक मार्ग हैं या तालाब हैं. किसी विद्यालय की जमीन है. चाहे चिकित्सालय की जमीन है. चाहे खलिहान की जमीन है या फिर चारागाह की जमीन हो. उन्हें विशेष अभियान चलाकर चिन्हित करके अवैध कब्जे से मुक्त कराना जनता की जो संपत्ति है. जनहित की जो संपत्ति है. उसे समर्पित करना बिजली व्यवस्था की भी समीक्षा की गई. उपलब्धता की क्या स्थिति है. सरकार के द्वारा जो निर्धारण किया गया है. मानक की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कितने घंटे बिजली मिलेगी वाह उपलब्ध कराए जाने का काम हो रहा है. बिलिंग की शिकायतें आई थी, जिसे रोकने का निर्देश दिया गया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लगभग 15 करोड लोगों को निशुल्क राशन वितरण जो भारत सरकार का बजट के माध्यम से फिर से आगे बढ़ाने का काम किया है, जो भी उनके लाभार्थी हो. उनको इसका लाभ मिले प्रधानमंत्री आवास योजना. उनकी बुनियादी सुविधाओं से साथ जो उसके सही पात्र हैं. उनको उपलब्ध कराया जाए महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से राजकीय आजीविका मिशन समूह सात लाख हैं. 10 लाख और गठित करना है. गाजीपुर जनपद भी उसमे आगे बढ़े इसके भी निर्देश दिए गए. शिक्षा की व्यवस्था भी चुस्त और दुरुस्त हो रहे स्वास्थ्य की व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रहा है. आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज मिले इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं.