गाजीपुर : जिले के एमपी-एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर केस में पिछले 2 दिनों से बहस चल रही है. शनिवार काे मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बसपा सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी पेश हुए. मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. कोर्ट 15 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. यह मुकदमा 2007 से चल रहा है. अंसारी बंधुओं पर 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की हत्या का आरोप है. इसी मामले में दोनों पर गैंगस्टर लगाया गया था.
गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर केस में 15 अप्रैल को फैसले की तारीख तय कर दी है. 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हत्या कर दी गयी थी. मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी में यह हत्याकांड हुआ था. इस मामले में 2007 में गैंगस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उनके भाई मुख्तार अंसारी और इनके बहनोई एजाजुल हक पर मुकदमा दर्ज हुआ था.