उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: गांगी नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - देवकली गांव में शव मिला

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में गांगी नदी पुल के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त संतोष दुबे निवासी ब्राह्मणपुरा थाना करंडा के रूप में की और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

etv bharat
गंगा नदी में मिला शव

By

Published : Aug 23, 2020, 5:51 PM IST

गाजीपुरः नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली-तरांव ग्राम के बीच रविवार को गांगी नदी पुल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त संतोष दुबे (30) के रूप में पुलिस ने की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

मृतक संतोष करण्डा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा के तुला पट्टी गांव का रहने वाला है, जिसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं. स्थानीयों की मानें तो सुबह जब लोग पुल से गुजर रहे थे तभी नदी में एक शव उतराता हुआ दिखा. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान उसके ही देवकली निवासी एक रिश्तेदार ने की.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता का नाम लल्लन दुबे है, जो कि अपने मां- बाप का अकेला बेटा था. वह एक सप्ताह से देवकली मे ही अपने रिश्तेदार के यहां ही रह रहा था. बीती शाम बिन बताए वह अपने घर के लिए निकल गया. इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ मिला. इसके बाद सुबह गांंगी नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details