उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हंदवाड़ा आतंकी हमला: शहीद की पत्नी ने कहा- हमले से 2 घंटे पहले हुई थी बात - ghazipur soldier martyred in handwara terror attack

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार की देर शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया, जिसमें गाजीपुर का भी एक जवान शहीद हो गया. शहीद होने के बाद से ही जवान अश्विनी यादव के घर में कोहराम मचा हुआ है.

terrorist attack on crpf team in handwara
terrorist attack on crpf team in handwara

By

Published : May 5, 2020, 4:11 PM IST

गाजीपुर:जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए आतंकी हमले में गाजीपुर के जवान अश्विनी यादव के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि हमले से कुछ घंटों पहले ही उनकी फोन पर बात हुई थी. तब उन्होंने कहा कि इस बार जब घर आऊंगा तो बेटी के लिए साइकिल खरीदूंगा.

हमले से कुछ घंटे पहले पत्नी से हुई थी बात.

दरअसल, सोमवार की शाम आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. आतंकी हमले में गाजीपुर के लाल अश्वनी कुमार यादव समेत तीन जवान शहीद हो गए थे. शहीद की पत्नी से जब ईटीवी ने बात की तो उन्होंने बताया कि हमले से दो घंटे पहले उनकी अंतिम बातचीत हुई थी. बातचीत के दौरान शहीद ने बेटी को पढ़ाकर डॉक्टर बनाने की इच्छा जाहिर की थी. इस बार घर आन पर बेटी के लिए साइकिल खरादने को भी कहा था.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.

शहीद सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार यादव वर्ष 2005 में इलाहाबाद के फाफामऊ में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. सोमवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में वह शहीद हो गए. वह गांव के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे. जिन युवाओं के पास पैसे की कमी होती थी, वह उनके फॉर्म भरने और जरूरी आर्थिक मदद भी करते थे.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details