उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में होगी कोरोना की जांच, वाराणसी कमिश्नर ने लिया अस्पताल का जायजा - commissioner deepak aggarwal

यूपी के गाजीपुर में कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन स्थापित की गई है. मशीन के जरिए मरीजों का कोविड टेस्ट होगा. मंगलवार को वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गाजीपुर जिला अस्पताल समेत मशीन कक्ष का निरीक्षण किया.

etv bharat
कोरोना मशीन.

By

Published : Jun 9, 2020, 10:09 PM IST

गाजीपुर: जनपद में कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन स्थापित की गई है. मशीन के जरिए मरीजों का कोविड टेस्ट होगा. साथ ही एक घंटे में कोविड टेस्ट की रिपोर्ट मिल सकेगी. वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को गाजीपुर जिला अस्पताल समेत मशीन कक्ष का निरीक्षण किया.

कमिश्नर ने बताया कि जिला अस्पताल में कोविड की जांच मशीन लगने से टेस्ट और रिपोर्ट में समय की बेहद बचत होगी. फिलहाल मशीन की टेस्टिंग हो रही है. गाजीपुर जिला अस्पताल में कोविड जांच शुरू होने से संदिग्ध मरीजों की जांच में मदद मिलेगी.

बता दें कि वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को वाराणसी का दौरा किया. मंडलायुक्त ने जिले के जमानियां क्षेत्र में किसान गोष्ठी को संबोधित किया. इसके बाद गाजीपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने कहा कि अस्पताल में कोरोना का बहाना बनाकर अनुपस्थित रहने वाले डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details