गाजीपुर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय मोहम्मदाबाद के शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. कहा कि गाजीपुर शहीदों की धरती है. मैं खुद इस शहीदों की धरती से ही आता हूं. इस समय महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. तहसील मुख्यालय पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
भ्रष्टाचार का लगाया आरोप :नवागत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ब्लॉक में ₹500 का काम ₹2000 में हो रहा है. वह भी घूस लेकर किया जा रहा है. तहसील का लेखपाल हो, कानूनगो हो, तहसीलदार हों, एसडीएम हों, डीएम हों, सब जगह भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस पूरे तरीके से इसे बेनकाब करेगी. बीजेपी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उन लोगों ने कहा था कि हम आ रहे हैं, भ्रष्टाचार खत्म होगा, अच्छे दिन आने वाले हैं. इसके बावजूद हालात ये हैं कि 400 का सिलेंडर 1200 में मिल रहा है. हमारी कांग्रेस की सरकार राजस्थान में 500 का सिलेंडर दे रही है. हमारी सरकार कर्नाटका में सारे सामान सस्ता दे रही है. बीजेपी ने सब चीजों को ध्वस्त कर दिया है और अब हम उन लोगों को बेनकाब करने का काम करेंगे.
मोहब्बत का पैगाम लेकर घर-घर जाएंगे :प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल जी ने जो संदेश दिया है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक मोहब्बत का पैगाम लेकर हम लोग गांव घर-घर मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में जाएंगे. मोहम्मदाबाद में अजय राय ने कहा कि मोहम्मदाबाद शहीदों की धरती रही है. यह बहादुरों व क्रांतिकारियों की धरती है. यह बाबू शिवपूजन राय जी के नाम से जानी जाती है. जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा.