उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: चौराहे के सुंदरीकरण पर सामाजिक संस्था और नगरपालिका में विवाद, प्रशासन ने रुकवाया काम - गाजीपुर नगरपालिका

गाजीपुर में मिश्र बाजार चौराहे के सुंदरीकरण काम को लेकर नगरपालिका और सामाजिक संस्था के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम सदर ने तथ्यों को देखने के बाद काम को रुकवा दिया.

गाजीपुर के मिश्र बाजार चौराहे पर की गई तोड़फोड़.

By

Published : Mar 17, 2019, 12:58 PM IST

गाजीपुर: रविवार सुबह सामाजिक संगठनों और नगरपालिका कर्मचारियों के बीच मिश्र बाजार चौराहे के सुंदरीकरण के काम को लेकर ठन गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने तोड़फोड़ कर रहे कर्मचारियों को काम रोकने का निर्देश दिया और नगरपालिका के जेई को फटकारा लगाई. सामाजिक संस्था ह्यूमन मर्सी जनहित सेवा संस्थान ने जिलाधिकारी को पत्र दिया और घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

दरअसल तत्कालीन जिलाधिकारी संजय खत्री के अनुरोध पर गाजीपुर के व्यापारिक संगठनों ने शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों का सुंदरीकरण कार्य कराया था, जिसमें मिश्र बाजार, रौजा, विशेश्वरगंज, महुआबाग, विकास भवन और प्रकाश नगर चौराहे का सुंदरीकरण कराया गया था. सामाजिक संस्थाओं ने इन चौराहों के सुंदरीकरण में लाखों का बजट खर्च किया था.

जानकारी देते डीएम.

वहीं रविवार सुबह नगरपालिका के ठेकेदार और जेई मिश्र बाजार तिराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के आसपास तोड़फोड़ का कार्य कराने लगे. तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर सामाजिक संस्था ह्यूमन मर्सी जनहित सेवा संस्थान के पदाधिकारी वहां पहुंच गए. इस दौरान तोड़फोड़ को लेकर संस्था और नगरपालिका कर्मचारियों के बीच तनातनी का माहौल बन गया.

सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम सदर ने सभी तथ्यों को जानने के बाद नगरपालिका के जेई को जमकर फटकार लगाई. वहीं डीएमके बालाजी ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. नगरपालिका से जल्द मामले को सुलझाने को कहा गया है. नगर पालिका के ईओ उमेश चंद्र ने बताया कि मिश्र बाजार चौराहे को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए तोड़फोड़ कराई जा रही थी, जिसका टेंडर बीते दो महीने पहले ही निकाला गया था. इसकी टेंडरिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी.




ABOUT THE AUTHOR

...view details