उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएमओ, एसीएमओ ओपीडी में बैठकर मरीजों का करेंगे इलाज, शासन ने दिए निर्देश

गाजीपुर में शासन के निर्देश पर सीएमओ, एसीएमओ सहित नोडल भी ओपीडी में बैठेंगें. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश जारी प्रशासनिक पद पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) के द्वारा ओपीडी सेवा दिए जाने के संबंध में कहा गया है.

सीएमओ, एसीएमओ ओपीडी में बैठकर मरीजों का करेंगे इलाज
सीएमओ, एसीएमओ ओपीडी में बैठकर मरीजों का करेंगे इलाज

By

Published : Jun 24, 2021, 7:18 AM IST

गाजीपुर: प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए यूपी सरकार के द्वारा सभी जनपदों में प्रशासनिक पद पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जैसे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) के द्वारा ओपीडी सेवा दिए जाने के संबंध में पत्र जारी कर सूचित किया गया है. इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीसी मौर्य ने जिले में कार्यरत सभी एसीएमओ को सप्ताह में तीन दिन दो घंटे ओपीडी सेवा दिए जाने के संबंध में आदेश जारी किया है. जिसे सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से ओपीडी सेवा चालू करना है.

सीएमओ महिला अस्पताल में सप्ताह में तीन दिन एनेस्थीसिया के लिए देंगे अपनी सेवा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं जिला महिला अस्पताल में सप्ताह में तीन दिन एनेस्थीसिया के लिए अपनी सेवा देंगे. उन्होने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार जो बाल रोग विशेषज्ञ भी हैं, जिला चिकित्सालय में अपनी सेवा तीन दिन देंगे. डॉ मनोज कुमार सिंह सप्ताह में तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अन्धउ, डॉ. डीपी सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ सप्ताह में दो दिन जिला चिकित्सालय में ओपीडी के साथ एक दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन, डॉ प्रगति कुमार पुलिस लाइन में सप्ताह में तीन दिन ओपीडी सेवा, डॉ. एस डी वर्मा जो हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं. वह सप्ताह में तीन दिन ओपीडी ट्रामा सेंटर गोरा बाजार, डॉ. केके वर्मा नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना सप्ताह में तीन दिन ओपीडी सेवा देंगे. यह सभी अधिकारी ओपीडी में दो-दो घंटे अपने सेवा देंगे, इसके बाद वह अपने विभागीय कार्य करेंगे.

सीएमओ, एसीएमओ ओपीडी में बैठकर मरीजों का करेंगे इलाज

इसे भी पढ़ें-गाजीपुर डीएम कार्यालय से ही 4 बैटरी ले उड़े चोर

विभागीय काम के साथ-साथ मरीजों को देनी होगी सेवा
उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर सभी चिकित्सा अधिकारी अपने विभागीय कार्यों को करते हुए अपने सुविधानुसार सप्ताह में तीन दिन आमजन के लिए ओपीडी सेवा देकर आमजन के करीब होने का प्रयास करेंगे. साथ ही साथ जिस रोग के स्पेशलिस्ट हैं, उससे संबंधित मरीजों को देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details