गाजीपुर : गुरुवार को वाराणसी में बाढ़ का जायजा लेने के बाद शुक्रवार को सीएम योगी ने गाजीपुर का दौरा किया. सबसे पहले वह गाजीपुर के गहमर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गहमर इंटर कॉलेज में 182 परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया.
इसके बाद सीएम योगी ने बाढ़ को लकेर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जिले का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है.
सीएम ने सभा में बाढ़ पीड़ितों के हित के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों से अवगत कराते हुए तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी. बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार के सभी प्रयास बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरे मनोयोग से किए जा रहे हैं.
सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों से बाढ़ के दायरे को लेकर मंथन किया और लोगों को समय से राहत और उनके आवास के साथ ही भोजन के इंतजाम ससमय करने की अपेक्षा जताई.
गाजीपुर के बाद सीएम योगी बलिया पहुंचे. यहां नागाजी सरस्वती विद्यामंदिर मालदेपुर, बलिया में बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया. वहीं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बातचीत की.
दोनों ही जिलों का हवाई सर्वेक्षण उन्होंने बाढ़ की स्थिति का खुद जायजा लिया. गाजीपुर में बाढ़ से हाल खराब दिखा जहां इस वक्त गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं.
सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया इसके चलते यहां 5 तहसील के तकरीबन 30 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि लगभग 8 से 10 हजार की आबादी पलायन को मजबूर है. गांव में पानी की वजह से सांप-बिच्छु का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में ज्यादातर लोग राहत शिविर में है या फिर ऊंचे स्थानों पर पहुंच गए हैं.
चार तहसील के लोगों में वितरित की राहत सामग्री
गहमर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित चार तहसील सेवराई 150, सदर 10, मुहम्मदाबाद 5 और जमानिया के 17 पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
सीएम योगी ने बताया कि 24 जनपदों के 620 गांवों में बाढ़ का असर है. हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश से अतिरिक्त जल नदियों में छोड़ने से ये हालत हुई है.
कहा कि वह लगातार बाढ़ प्रभावित जनपदों का निरीक्षण कर रहे हैं. बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा भी अनवरत कर रहे हैं. ग़ाज़ीपुर में 32 ग्राम पंचायतों में बाढ़ का असर है. ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री वितरित किए जाने की आवश्यकता है.
राहत सामग्री समय पर वितरित की जानी चाहिए. सभी जन प्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं दूर करें. बाढ़ के मद्देनजर युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक डाॅ. संगीता बलवंत, विधायक अलका राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डाॅ. विजय यादव, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदीप पाठक आदि लोग मौजूद थे.
बाढ़ पीड़ितों में बांटी गई राहत सामग्री
बलिया :शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश बलिया जनपद के द्वारा कर बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी गई. साथ ही अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में कोई भी चूक न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए. योगी आदित्यनाथ ने जनता को भरोसा दिलाया कि इस आपदा पर जल्द नियंत्रण कर लिया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने भी किया गृह जनपद का हवाई सर्वेक्षण
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को अपने गृह जनपद कौशांबी के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद वह एक सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और वहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.
उद्धाटन कार्यक्रम के बाद वह अपने पैतृक आवास गए और परिजनों से मुलाकात की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी 2017 से एक भी सीट ज्यादा जीत जाती है तो भी बहुत बड़ी बात होगी.