गाजीपुरःउत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक इन दिनों जनपद में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहुराबाद विधानसभा के कासिमाबाद में जनसभा की. इस जनसभा में उन्होंने योगी सरकार के बुलडोजर नीति के साथ ही बजरंगियों को खुली छूट देने का प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया.
मंच से बोलते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी, दो करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. जिसके पास रोजगार था, वह भी लॉकडाउन में छूट गया. लोग पैदल घर आने को मजबूर हुए. कुछ लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई.
भूपेश बघेल ने आगे प्रधानंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वह कहते हैं कि कोरोना भाग जाएगा, आप ताली बजाइए.' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की नदियां लाशों से पट गईं थी. लोगों को इलाज नहीं मिला और लोग ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे. लेकिन योगी आदित्यनाथ का हृदय पिघला नहीं. बीजेपी में यह समस्या पैदा करने वाले लोग हैं. इन लोगों की किसानों से विशेष दुश्मनी है. यह किसानों को बिल्कुल पसंद करते नहीं करते. किसानों को रेट तो दिया नहीं और छुट्टा जानवर उनके खेतों में जरूर छोड़ दिए.