उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में गरजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, योगी सरकार पर साधा निशाना - गाजीपुर ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गाजीपुर में की चुनावी रैली. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा यह हिन्दुस्तान है. आप डरा-धमका कर काम नहीं करा सकते.

ETV BHARAT
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Mar 3, 2022, 3:25 PM IST

गाजीपुरःउत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक इन दिनों जनपद में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहुराबाद विधानसभा के कासिमाबाद में जनसभा की. इस जनसभा में उन्होंने योगी सरकार के बुलडोजर नीति के साथ ही बजरंगियों को खुली छूट देने का प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया.

मंच से बोलते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी, दो करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. जिसके पास रोजगार था, वह भी लॉकडाउन में छूट गया. लोग पैदल घर आने को मजबूर हुए. कुछ लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई.

भूपेश बघेल ने आगे प्रधानंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वह कहते हैं कि कोरोना भाग जाएगा, आप ताली बजाइए.' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की नदियां लाशों से पट गईं थी. लोगों को इलाज नहीं मिला और लोग ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे. लेकिन योगी आदित्यनाथ का हृदय पिघला नहीं. बीजेपी में यह समस्या पैदा करने वाले लोग हैं. इन लोगों की किसानों से विशेष दुश्मनी है. यह किसानों को बिल्कुल पसंद करते नहीं करते. किसानों को रेट तो दिया नहीं और छुट्टा जानवर उनके खेतों में जरूर छोड़ दिए.

बघेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'इन लोगों से पूछा कि क्या 5 साल पहले जानवरों की समस्या थी. जबसे बजरंगी लोगों को प्रधानमंत्री की तरफ से छूट मिली, जो लोग अपने मवेशी बेचने जाते थे उनकी पिटाई करते थे और पैसा की वसूली करते थे. जो लोग विरोध करते है उनकी जान भी ले लेते हैं.

पढ़ेंः काशी में ममता बनर्जी का विरोध होने पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, देखें वीडियो

जनसभा के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने धर्म और जाति के नाम पर जो एजेंडा बनाए थे, वह अब समाप्त हो गए हैं. कांग्रेस ने जो एजेंडा सेट किया है, वह है किसानों को दाम, नौजवानों को काम, छुट्टी जानवरों से निजात पाना है. यह आज मुद्दा बन चुका है. सीटों के सवाल पर कहा कि बहुत अच्छे रिजल्ट आएंगे और चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा. पांच राज्यों के रिजल्ट पर कहा कि हम उत्तराखंड और गोवा में आ ही रहे हैं पंजाब में फिर से रिटर्न करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जा रही है. बुलडोजर नीति पर कहा कि लोगों को डरा कर धमका कर यदि काम करना चाहेंगे, तो नहीं चलेगा. यह हिंदुस्तान है. यहां प्रेम और भाईचारा में चलने वाले लोग हैं. आप हिंसा से और धमकी से काम नहीं चला सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details