गाजीपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रहीं हैं, वैसे-वैसे कई रोचक घटनाएं भी देखने को मिल रहीं हैं. इसी बीच गाज़ीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी के बीच जखनियां ब्लॉक प्रमुख पद पर हो रहे घमासान का ताज़ा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया.
8 क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने दर्जनों समर्थकों के साथ 500-500 की गड्डी और हाथों में तख्तियां लेकर एसपी गाज़ीपुर के पास पहुंच गए. आरोप लगाया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जखनियां द्वारा इस बार सभी सदस्यों के यहां मिठाई के डिब्बे में एक लाख रुपये देकर धमका दी गयी है कि वोट उन्हीं के उम्मीदवार को मिलना चाहिए अन्यथा खैर नहीं. मामला पूरी तरह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का है तो पुलिस अधिकारी भी पूरे मामले में सतर्कता बरत रहे हैं.
एसपी गाज़ीपुर डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जखनियां ब्लॉक के कुछ बीडीसी सदस्य आए थे. उन्होंने पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रहे मसाला सिंह के खिलाफ आरोप लगाया है कि वे एक लाख रुपया देकर वोटिंग के लिए धमका रहे हैं. ये लोग एक लाख लेकर भी आए थे. एसपी सिटी गाज़ीपुर को जांच के निर्देश दिए हैं, जांच कर कठोर करवाई की जाएगी.
वहीं, इस मामले में पीड़ित बीडीसी सदस्यों की अगुवाई कर रहे पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संतोष यादव ने बताया अभी निवर्तमान जखनियां ब्लाॅक प्रमुख मसाला सिंह अपने किसी प्रत्याशी को लड़ा रहे हैं. वे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर पहुंचकर मिठाई के डब्बे में एक लाख भी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि वोट कोई नहीं देगा, देगा तो उन्हीं को देगा.