उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क - अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की संपत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क की है. यह संपत्तियां मोहम्मदाबाद तहसील के माचा गांव में थी.

Etv Bharat
अफजाल अंसारी की संपत्ति कुर्क.

By

Published : Aug 19, 2022, 3:55 PM IST

गाजीपुर:जिला प्रशासन ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. मोहम्मदाबाद तहसील के माचा गांव में अफजाल अंसारी की फॉर्महाउस समेत 3 प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है. इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई की विस्तृत व्याख्या पढ़कर सुनाई.

अफजाल अंसारी की संपत्ति कुर्क.

एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद तहसीलदार विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ माचा गांव पहुंचे. यहां पर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के 12.35 करोड़ की फॉर्महाउस समेत 3 भूखंड को कुर्क किया. ये संपत्ति पहले अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से थी. 2017 में बेटी नुसरत, मारिया और नूरिया अंसारी के नाम इन संपत्तियों को कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज : माफिया मुख्तार अंसारी के भाई व सांसद अफजाल अंसारी को ईडी ने किया तलब


एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत शनिवार को गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर-प्रदेश गिरोह बंध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया था.

एसपी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद तहसील के मौजा मांचा में अफजाल अंसारी की तीन बेटियों के नाम फॉर्म हाउस समेत 3 प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी जमीनों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त की गई थी. इन संपत्तियों की कीमत करीब 12.35 करोड़ रुपये है. एसपी ने बताया कि तकरीबन 2 माह के अंदर अब तक 43 करोड़ की संपत्ति के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें-ईडी की छापेमारी के बाद सांसद अफजाल अंसारी बोले, मेरा हौसला न कल पस्त था न आज है



ABOUT THE AUTHOR

...view details