उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन को प्रशासन ने किया कुर्क

अवैध निर्माण को लेकर गाजीपुर में दो भाइयों की अवैध संपत्ति कुर्क करके जब्त कर ली गई है. बता दें कि कुल संपत्ति 15 लाख 19 हजार की है.

गाजीपुर पुलिस.
गाजीपुर पुलिस.

By

Published : Jan 9, 2021, 2:04 PM IST

गाजीपुर: अवैध निर्माण को लेकर योगी सरकार सख्त है. अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले और आशियाने का निर्माण करने वालों की संपत्ति लगातार सरकारी बुलडोजर द्वारा जमींदोज की जा रही है. लिहाजा गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के शादियाबाद प्रधान मोड़ के पास दो जगहों पर सूर्यवीर सिंह व सूर्य जीत सिंह की संपत्ति को क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और थाना प्रभारी ने कुर्की का आदेश दिया था. इस संबंध में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत शुक्रवार को सूर्य जीत सिंह की संपत्ति जब्त कर ली गई.

बता दें कि कुल संपत्ति 15 लाख 19 हजार की है. चल अचल संपत्ति अभियुक्त द्वारा अपने गैंग के सदस्यों द्वारा मिलकर अवैध तरीके से अर्जित की गई थी.

गौरतलब है कि पिछले दिनों गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी और मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ अभी कुछ ही दिन पहले गाजीपुर में कई संपत्तियों को कुर्क किया गया था. अवैध तरीके से अर्जित की गई जमीन को भी जब्त किया गया है. यह सिलसिला लगातार प्रशासन के द्वारा जारी है. भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क करके जब्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details