गाजीपुर: जिले में बाहर से मजदूरों और छात्रों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उन्हें बस से गाजीपुर लाया गया, जिनमें छात्राएं भी शामिल थीं. इन सभी छात्रों की जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्क्रीनिंग की गई. सभी को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देश दिए गए हैं.
जिले में कोटा और प्रयागराज से सैकड़ों छात्र गाजीपुर लाए जा चुके हैं. वहीं अलीगढ़ से 29 छात्र गाजीपुर पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य की जांच की गई. सभी को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. सभी से अपने घरों में परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने, गर्म पानी पीने, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है.