उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित 2 मरीज, निगेटिव आई दूसरी जांच रिपोर्ट

गाजीपुर जनपद में कोरोना से पीड़ित 3 जमाती और 2 आम शहरी वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं. सीएमओ जीसी मौर्य ने बताया कि इनमें से 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि अन्य 3 भी संक्रमित व्यक्ति अब स्वस्थ हैं.

जानकारी देते जीसी मौर्य, सीएमओ
जानकारी देते जीसी मौर्य, सीएमओ

By

Published : Apr 16, 2020, 3:51 PM IST

गाजीपुर: भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. जनपद में स्वास्थ्य विभाग लगातार हॉटस्पॉट पर नजर बनाए हुए हैं. जनपद में 3 जमाती और 2 आम शहरी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सीएमओ जीसी मौर्य ने बताया कि सभी वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि अन्य 3 भी संक्रमित व्यक्ति अब स्वस्थ हैं.

जानकारी देते जीसी मौर्य, सीएमओ
कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी देते हुए सीएमओ ने ईटीवी भारत को बताया कि गाजीपुर में कल तक 162 सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजे गए हैं. अबतक 113 लोग जांच में निगेटिव पाए गए हैं. वहीं 44 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जनपद में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब तक की स्वैब जांच में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जो जिले के लिए राहत भरी खबर है.

उन्होंने बताया कि गाजीपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव और उनके संपर्क में आए 2 अन्य कोरोना पॉजिटिव मिले थे. पांचों को मोहम्दाबाद स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देशों के मुताबिक सभी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी संबंधित अस्पताल के सीएमएस से ली जा रही है. 5 कोरोना संक्रमितों में 2 लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details