उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: भारी बारिश से जलमग्न हुई GT रोड, 3 फीट तक भरा पानी! - ghaziabad news

गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण अर्थला मेट्रो स्टेशन में जलभराव हो गया है. जिसकी वजह से मेट्रो स्टेशन के नीचे लंबा जाम लग गया है.

भारी बारिश बनी लोंगो के लिए आफत

By

Published : Aug 7, 2019, 8:31 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अर्थला मेट्रो स्टेशन के नीचे जीटी रोड पर 3 फीट तक जलभराव हो गया. इसकी वजह से मेट्रो स्टेशन के नीचे लंबा जाम लग गया.

भारी बारिश बनी लोंगो के लिए आफत.


दुकानों में घुसा बारिश का पानी
सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जीटी रोड के किनारे बनी कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया. इतना ही नहीं अर्थला मेट्रो स्टेशन के नीचे मुख्य सड़क पर 3 से 4 फीट जलभराव हो रखा है. जिसके कारण जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया.

नगर निगम के दावों की खुली पोल
गौरतलब है कि बरसात से पूर्व गाजियाबाद नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार शहर के सभी बड़े नालों की सफाई कराई गई है और शहर के किसी भी इलाके में लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. मानसून की पहली अच्छी बरसात में ही शहर के सभी इलाकों में भारी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details