गाजियाबाद: लॉकडाउन (lockdown) के दौरान पुलिस चौकी के बाहर टशन दिखाकर गाड़ी में हुक्का पीना और फिर तेज आवाज में म्यूजिक बजाना एक युवक को भारी पड़ गया. मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का है, जहां अमन त्यागी नाम के इंस्टाग्राम (instagram) अकाउंट से एक वीडियो वायरल (viral video) हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस चौकी के बाहर हुक्का पीने वाला युवक गिरफ्तार. टशन में हुक्के से उड़ा रहा था धुएं का कश
वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक मोदीनगर की गोविंदपुरी पुलिस चौकी के बाहर गाड़ी में हुक्का (Hookah) पीते हुए धुएं का कश उड़ा रहा है. साथ ही गाड़ी में तेज आवाज म्यूजिक भी चल रहा था. युवक के साथियों ने इस टशनबाजी का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया (social media) पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल (viral video) हो गया.
गाजियाबाद पुलिस (ghaziabad police) को इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन को मोदी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लॉकडाउन में युवक ने नियमों का उल्लंघन (violation) करके सोशल मीडिया पर लाइक्स बटोरना चाहते थे, मगर लाइक के साथ-साथ, सलाखें भी युवक का इंतजार कर रही थीं. इस बात की उसे कोई खबर नहीं थी.
ये भी पढ़े:-दिनदहाड़े लड़की से छीन ले गए मोबाइल, देखिए वायरल वीडियो
बता दें इसी अमन त्यागी का एक और वीडियो भी पुलिस को इंस्टाग्राम से मिला है, जिसमें युवक को गाड़ी में हथियार (weapon) लेकर ड्राइविंग करते हुए देखा गया है. इस मामले पर भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
हथियार असली है या नकली
जिस वीडियो में युवक को हथियार लेकर गाड़ी ड्राइव करते हुए देखा गया है. उस विषय में जांच के बाद साफ होगा कि हथियार असली है या नकली. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल में यह भी पता लगी है कि पुलिस चौकी के बाहर इस तरह का वीडियो बनाने का असली मकसद क्या था.