गाजियाबाद: गाजियाबाद में दो युवकों की पिटाई का खौफनाक लाइव वीडियो वायरल हुआ है. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास दोनों युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई की गई. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कई लड़के मिलकर दोनों युवकों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं. दोनों युवक अधमरे होने के बाद जमीन पर पड़े हुए हैं. उसके बावजूद आरोपियों ने दोनों लड़कों को घेर रखा है और उनकी पिटाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नरेला: लूट और हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक, हथियार बरामद
रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदार को छोड़ने पहुंचे युवकों की पिटाई
बताया जा रहा है कि दोनों पीड़ित युवक विजय नगर इलाके के रहने वाले हैं और दोनों अपने एक रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए पहुंचे थे. जब वापस लौट रहे थे उसी दौरान कुछ युवकों ने इनकी पिटाई कर दी. मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. लेकिन इस वारदात के वीडियो ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.