गाजियाबाद: पुलिस ने हाईवे पर महिला बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये आरोपी महिला बनकर लोगों से लिफ्ट लेते थे, उसके बाद लूटपाट करते थे. मुरादनगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी ट्रांसजेंडर हैं.
गाजियाबाद: हाईवे पर महिला बनकर खड़े होते थे बदमाश, लिफ्ट लेकर करते थे लूटपाट - Looting pretext of lift gaziabad
गाजियाबाद की मुरादाबाद पुलिस ने चार ट्रांसजेंडर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जो हाईवे पर महिला बनकर लोगों से लिफ्ट लेते थे और उसके बाद उनके साथ लूटपाट करके भाग जाते थे.
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस को पता चला है कि अपने ट्रांसजेंडर होने का फायदा उठाकर ये लड़की का वेश धारण कर लेते थे और फिर हाईवे पर राहगीरों से लिफ्ट मांगते थे. लोग इन्हें मजबूर महिला समझकर गाड़ी रोक देते थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक ये अभी तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
काम बंद होने पर बन गए लुटेरे
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फिलहाल शादी-विवाह आदि के कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में इनका कमाई का जरिया बंद है. इसलिए गैंग बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे. हाल ही में इन्होंने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से एक बाइक सवार को लिफ्ट लेकर लूटा था. उसी मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस इन बदमाशों तक पहुंच गई. बदमाशों के इस गैंग के बचे हुए सदस्यों की पुलिस तेजी से तलाश कर रही है.