उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सरकार पर स्वतंत्र देव सिंह का तंज- बदमाशों को छुड़ा लेते थे मियां जी

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को गाजियाबाद में श्रमिक चौपाल पहुंचे. जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Nov 21, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को गाजियाबाद दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. हालांकि इस दौरान वह कृषि कानूनों पर बचते हुए नजर आए.

यूपी में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी कड़ी में राजनीतिक दलों के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. साथ ही दूसरी पार्टियों पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे हैं. यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को गाजियाबाद में श्रमिक चौपाल पहुंचे. जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.

सपा सरकार पर स्वतंत्र देव सिंह



स्वतंत्र देव ने कहा की पिछली सरकार में जब कोई किसी को जबरदस्ती उठाकर ले जाता था और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाती थी तो लखनऊ से मियां जी का फोन आ जाता था. आरोपी छूट जाता था, लेकिन योगी के शासन में रात 12 बजे बेटी रेस्टोरेंट से भोजन करके आ जा सकती है. कोई उसे छू नहीं सकता है. बड़े से बड़े गुंडे आज उत्तर प्रदेश में डरते हैं. पहली बार राज्य में इस तरह का वातावरण हुआ है.

ये भी पढ़ें-एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, 'नया भारत' बनाने का मोदी-योगी ने लिया संकल्प

उन्होंने धारा 370 हटाने और तीन तलाक कानून का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में मुस्लिम बेटियां सुरक्षित हैं. आज सभी योजनाएं कश्मीर तक पहुंच रही हैं. नहीं तो वहां आतंकवादियों का राज था. मोदी और योगी राज में आज हर कोई शांति से रह रहा है.


उन्होंने कहा कि सैफई परिवार के राज में रिश्वत चलती थी, लेकिन योगीराज में रिश्वत नहीं चलती और लाखों नौकरियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि मोदी राज में आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने श्रमिकों के बीच कहा कि निवेदन करता हूं मोदी जी और योगी जी पर आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details