गाजियाबाद: जनपद के मोदीनगर क्षेत्र की गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का काम चल रहा है, जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 6:00 बजे से ही लोग लाइन लगा लेते हैं. दोपहर होते-होते काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इस दौरान किसी भी प्रकार से सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता है. ऐसे में लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने कमान संभाल ली है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाइन में लगे लोगों के लिए गोल घेरे बना दिए हैं, जिनमें लोगों को उनकी बारी आने तक खड़े रहने की अपील की जाती है. इसके साथ ही माइक के द्वारा भी वैक्सीनेशन और टेस्टिंग कराने आने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है.
सामुदायिक केंद्रों पर कराया जाएगा सामाजिक दूरी का पालन