गाजियाबाद: नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे दो महिला और तीन पुरुष घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में पुलिस ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश में जुटी है.
दरअसल डासना के नेशनल हाईवे पर पुराने टोल टैक्स के पास आगे जा रही एक कार में पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस के राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.