गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान कई लोगों पर खाने और रहने का संकट पैदा हो गया है. कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद में सामने आया, जहां राजू नामक रिक्शा चालक के घर राशन का एक दाना तक नहीं बचा. दरअसल, सब्जी मंडी से वह अपने रिक्शा में सब्जी लाने, ले जाने का काम करता था. इसके बदले उसे जो भी मिलता था, उससे वह अपने परिवार का पालन पोषण करता, लेकिन लॉकडाउन में काम बंद हो जाने से परिवार की भूखे मरने की नौबत आ गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर यह हुआ है कि अब सरकार की तरफ से राजू के घर पर राशन पहुंचाया गया है.
ईटीवी भारत की खबर का असर, रिक्शा चालक राजू को सरकार ने मुहैया कराया राशन
लॉकडाउन में गाजियाबाद के रिक्शा चालक राजू और उसके परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई थी. जब राजू की आपबीती ईटीवी भारत के जरिये दिखाई गई तो सरकार की तरफ से उसे राशन मुहैया करवाया गया.
गाजियाबाद में रिक्शा चालक को मिला राशन
राशन मिलते ही राजू की आंखें नम हो गईं. राजू ने कहा कि भगवान कोई ऐसी व्यवस्था करवा दो जिससे कभी भी उनके परिवार को ऐसा दिन न देखना पड़े कि घर में चूल्हा न जला हो. प्रशासन ने राजू को आश्वासन दिया है कि सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. मजदूरों को भी काम मिल रहा है. इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा.