उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: चंडीगढ़ से लाई जा रही थी 35 लाख की अवैध शराब, एक गिरफ्तार - police arrested liquor smuggler

मुरादनगर पुलिस ने 33 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि शराब की अवैध खेप को उत्तर प्रदेश में लाने की बड़ी साजिश चल रही है.

मुरादनगर पुलिस ने 33 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
मुरादनगर पुलिस ने 33 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

By

Published : Sep 10, 2020, 10:58 PM IST

गाजियाबाद:मुरादनगर पुलिस ने 33 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरजिंदर नाम का यह आरोपी चंडीगढ़ से अवैध शराब को लेकर आया था और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शराब को सप्लाई किया जाना था. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से हरजिंदर की गिरफ्तारी की गई है.

चंडीगढ़ से लाई जा रही 35 लाख की अवैध शराब

अवैध शराब का गोरखधंधा करने वाले लगातार सरकार को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे पहले भी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है. इस बार बरामद हुई शराब में 1000 पेटी अवैध शराब है. जिसे एक बड़े कैंटर में लाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी. मुरादनगर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. माना जा रहा है कि उससे पहले शराब की अवैध खेप को उत्तर प्रदेश में लाने की बड़ी साजिश चल रही है.

ट्रक की कई नंबर प्लेट बदली गईं
जिस कैंटर ट्रक को पकड़ा गया है. उसकी कई बार नंबर प्लेट चेंज की गई थी. इससे बदमाशों की शातिरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लाने से पहले भी नंबर प्लेट को बदला गया था. पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं, जिसमें यह पता चला है कि इस पूरे खेल का सरगना पंजाब में बैठा हुआ है. माना जा रहा है कि जल्द उस तक भी पुलिस पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details