उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ओवरलोडेड टेम्पो पलटा, टला बड़ा हादसा - ओवरलोडेड

गाजियाबाद के व्यस्त मोहन नगर चौराहे पर जहां ओवरलोडेड टेम्पो पलट गया. गनीमत यह था कि उसके आसपास कोई दो पहिया वाहन चालक या पैदल व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना हादसा बड़ा हो सकता था.

etv bharat
गाजियाबाद में ओवरलोड टेम्पो पलटा

By

Published : Feb 6, 2020, 12:23 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ओवर लोडिंग वाहन लगातार लोगों के लिए मुश्किल बन रहे हैं. साहिबाबाद के व्यस्त मोहन नगर चौराहे पर ओवरलोडेड वाहन पलट गया, जिससे लंबा जाम लग गया. ओवरलोडेड वाहनों की वजह से पहले भी कई हादसे सामने आ चुके हैं.

गाजियाबाद में ओवरलोड टेम्पो पलटा.

दिल्ली एनसीआर में बड़े और छोटे मालवाहक वाहनों को ओवरलोडेड देखा जाता है. इनकी वजह से हादसे भी होते हैं. ये नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं, उसके बावजूद इन पर शिकंजा नहीं कसा जाता है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

गाजियाबाद में ट्रैफिक को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें ऑपरेशन तिकड़ी भी शामिल है. इसके तहत बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को रोका जाता है और चालान किया जा रहा है. इसके अलावा जुगाड़ वाहनों पर भी आज से कार्रवाई शुरू हो गई है. जरूरी है कि ओवरलोडेड वाहनों पर भी बड़ी कार्रवाई हो, ताकि इनकी वजह से लगने वाले जाम और हादसों से लोगों को मुक्ति मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details