नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. मामला डासना इलाके का है, जहां एक नवजात बच्चा नाले के किनारे बोरे में बंद मिला.
नाले के किनारे बोरे में बंद मिला नवजात.
नवजात बच्चे के पास कुत्ते मंडरा रहे थे. तभी बच्चे की रोने की आवाज को सुनकर एक महिला और आस-पास के लोग रहनुमा बनकर आई और बच्चे की जान बचाई.
अंजान महिला ने गोद लेने की रखी बात-
जानकारी के अनुसार बच्चे को एक बोरी में बंद करके रखा गया था. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर मौजूद शबनम नाम की महिला ने कहा कि वह बच्चे को गोद लेना चाहती है.
पुलिस कर रही मामले की जांच-
फिलहाल बच्चे को पुलिस ले गई है और बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस इस मामले को लेकर तमाम पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है.