उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नाले के किनारे बोरे में बंद मिला नवजात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती - बोरे में बंद मिला नवजात

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नाले के किनारे बोरे में बच्चा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस दौरान एक महिला भी सामने आई, जो बच्चे को गोद लेना चाहती है.

बोरे में बंद मिला नवजात.

By

Published : Jul 15, 2019, 7:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. मामला डासना इलाके का है, जहां एक नवजात बच्चा नाले के किनारे बोरे में बंद मिला.

नाले के किनारे बोरे में बंद मिला नवजात.


नवजात बच्चे के पास कुत्ते मंडरा रहे थे. तभी बच्चे की रोने की आवाज को सुनकर एक महिला और आस-पास के लोग रहनुमा बनकर आई और बच्चे की जान बचाई.

अंजान महिला ने गोद लेने की रखी बात-
जानकारी के अनुसार बच्चे को एक बोरी में बंद करके रखा गया था. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर मौजूद शबनम नाम की महिला ने कहा कि वह बच्चे को गोद लेना चाहती है.

पुलिस कर रही मामले की जांच-
फिलहाल बच्चे को पुलिस ले गई है और बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस इस मामले को लेकर तमाम पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details