नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे जानवरों का भी जीना बेहाल हो गया है. गाजियाबाद में गर्मी से परेशान एक लंगूर पंखे और कूलर की दुकान में जा घुसा. काफी देर तक वह दुकान में बैठा रहा. कुछ देर बाद वह एक घर के छत पर जाकर बैठ गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
कूलर की दुकान में जा घुसा गर्मी से परेशान लंगूर, देखें वीडियो - कूलर की दुकान में जा घुसा गर्मी से परेशान लंगूर
यह लंगूर किसी तमाशा दिखाने वाले का था, जो यहां पर आया था और उसके हाथ से छूटकर लंगूर भाग गया था. हालांकि लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया है.
मामला गाजियाबाद स्थित अंबेडकर रोड के पास जटवाड़ा इलाके का है. जहां पर एक लंगूर पंखे और कूलर की दुकान में जा घुसा. इससे पहले यह लंगूर छत पर गया और छत के रास्ते से यह पंखे और कूलर की दुकान में वापस आ गया. काफी मशक्कत के बाद लंगूर को बाहर निकाला जा सका.
बताया यह जा रहा है कि यह लंगूर किसी तमाशा दिखाने वाले का था, जो यहां पर आया था और उसके हाथ से छूटकर भाग गया था. हालांकि लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. लंगूर के तमाशे को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.