उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने टोलकर्मी को मारी गोली, हजारों लूटे - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे टोल बूथ

बदमाशों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे टोल पर तैनात कर्मचारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल कर्मी को जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने टोलकर्मी को मारी गोली.

By

Published : Oct 24, 2019, 3:26 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे टोल पर तैनात कर्मचारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे टोल पर लूट.

लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली
घटना उस वक्त की है जब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे टोल बूथ पर तैनात कर्मचारी कलेक्शन के करीब 30 हजार रुपये ले कर जा रहा था. तभी उसके पीछे लगे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपयों से भरा बैग लूटने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मारी और फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. मामले में एसएसपी सुधीर सिंह ने कहा कि टोल कर्मचारी की लापरवाही के कारण यह वारदात हुई है. उन्होंने कहा कि कैश ले जाते वक्त सुरक्षाकर्मी भी साथ जाते हैं, लेकिन वह अकेला ही रुपये लेकर निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details