उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों के क्राइम वायरस का आतंक: मायावती - mayawati attack on yogi government

यूपी की राजधानी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस फैला हुआ है.

बसपा सुप्रीमो मायावती.
बसपा सुप्रीमो मायावती.

By

Published : Jul 22, 2020, 3:43 PM IST

लखनऊ:यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है. यहां कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों के क्राइम वायरस का आतंक फैला हुआ है. इसके चलते प्रदेश में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था खत्म हो गया है. अभी हाल ही में बदमाशों ने गाजियाबाद के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. बसपा की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को दी जाने वाली मदद को समय पर दिया जाए. इसके लिए पीड़ित परिवार को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें. दरअसल, पत्रकार विक्रम जोशी को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ा. विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

इसके पहले मायावती ने ट्वीट करके कहा कि पूरे यूपी में हत्या हो रही है. महिला सुरक्षा से लेकर हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है. उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है. मायावती ने कहा कि यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है. जनता त्रस्त है. सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा.


इसे भी पढे़ं-लखनऊ: पंचतत्व में विलीन हुआ लालजी टंडन का पार्थिव शरीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details