नई दिल्ली/गाजियाबाद: आटा मिल में भयंकर आग लग गई. जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गाजियाबाद के लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी इलाके में स्थित आटा मिल में अचानक आग लगने की घटना सामने आने से अफरा-तफरी का महौल बन गया. आटा मिल के गार्ड ने स्थानीय पुलिस को मिल से धुआं निकलने की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को आग लगने की घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आब बुझाने का काम शुरू किया, आग इतनी भयंकर थी कि आग को काबू करने के लिए वैशाली, साहिबाबाद और शहर कोतवाली इलाके से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. सुबह करीब 4:00 बजे लगी इस आग को काबू पाने में करीब दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. हालांकि अभी भी धुएं पर काबू पूरी तरह से नहीं पाया जा सका है. धुआं काफी ज्यादा होने से कूलिंग का कार्य किया जा रहा है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.