उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: आटा मिल में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

गाजियाबाद के लोनी के ट्रॉनिका सिटी इलाके में स्थित एक आटा मिल में अचानक भीषण आग लग गई. इस दौरान दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

आग.
आग.

By

Published : Apr 29, 2022, 10:08 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आटा मिल में भयंकर आग लग गई. जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आटा मिल में लगी भीषण आग.

गाजियाबाद के लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी इलाके में स्थित आटा मिल में अचानक आग लगने की घटना सामने आने से अफरा-तफरी का महौल बन गया. आटा मिल के गार्ड ने स्थानीय पुलिस को मिल से धुआं निकलने की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को आग लगने की घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आब बुझाने का काम शुरू किया, आग इतनी भयंकर थी कि आग को काबू करने के लिए वैशाली, साहिबाबाद और शहर कोतवाली इलाके से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. सुबह करीब 4:00 बजे लगी इस आग को काबू पाने में करीब दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. हालांकि अभी भी धुएं पर काबू पूरी तरह से नहीं पाया जा सका है. धुआं काफी ज्यादा होने से कूलिंग का कार्य किया जा रहा है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली एनसीआर में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों कि अगर बात करें तो आग लगने की दस से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. फैक्ट्री से लेकर ट्रांसफार्मर तक की आग बुझाने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तत्पर नजर आ रहा है. लेकिन गर्मी के दिनों में बढ़ती हुई आग की घटनाएं बड़ी चुनौती बन रही हैं, जो स्थानीय पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details