नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के नन्दग्राम में एक बच्चे के एक बाप ने पत्नी के साथ प्रेमिका को रखने की जिद लेकर खुद को आग लगा ली. शादीशुदा आशिक पहले पत्नी के साथ प्रेमिका को रखने की जिद पर अड़ा रहा, लेकिन जब प्रेमिका की शादी होने लगी. तो वह शादी समारोह में पहुंच गया. वहां उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली. जिसके बाद वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
प्रेमिका की शादी में शादीशुदा आशिक ने पेट्रोल उड़ेलकर खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती - fire by pouring petrol at girlfriend wedding
ग़ाज़ियाबाद के नन्दग्राम में एक बच्चे के एक बाप ने पत्नी के साथ प्रेमिका को रखने की जिद लेकर खुद को आग लगा ली. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पता चला है कि शादीशुदा होने के बावजूद वह पत्नी के साथ प्रेमिका को भी रखता था. इस वजह से पत्नी और प्रेमिका के बीच अक्सर झगड़ा होता था. बाद में प्रेमिका ने किसी और से शादी करने का फैसला किया. शादीशुदा आशिक ने अपनी प्रेमिका की शादी की बात सुनी तो शादी समारोह में पहुंच गया. वहां खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इस सनकी आशिक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
मध्य प्रदेश का रहने वाला संजय दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ रहता है. मगर पिछले कुछ समय तक वह गाजियाबाद की एक महिला के साथ रिलेशनशिप में रहा. शादीशुदा और एक बच्चे का बाप महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था. पता चला है कि इसकी प्रेमिका के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.