नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र मुरादनगर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम और कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सुभाष सागवान ने की.
1000 पौधों का वितरण
सुभाष सागवान ने जैविक खेती और फल वृक्ष लगाने पर बल दिया. कार्यक्रम में 7 गांवों के 150 कृषकों को फलदार और वानिकी के 1000 पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित उप कृषि निदेशक डॉ.वीरेंद्र कुमार ने विभाग के सभी योजनाओं को विस्तार से बताया और प्रति व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे लगाने की सलाह दी.