उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 6 दिन से लापता मासूम का नहीं कोई सुराग, अपहरण का मुकदमा दर्ज - kidnapped cases in ghaziabad

यूपी के गाजियाबाद में 6 दिन पहले आठवीं क्लास में पढ़ने वाला नवनीत अचानक गायब हो गया. परिवार ने पहले अपहरण की आशंका जताई थी. मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

ghaziabad news
साहिबाबाद से लापता बच्चे का नहीं मिला सुराग.

By

Published : Sep 19, 2020, 6:34 PM IST

गाजियाबाद: एनसीआर से बच्चों की गुमशुदगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 6 दिनों से साहिबाबाद के करेहड़ा इलाके में रहने वाला मासूम नवनीत लापता है, लेकिन उसका कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई. मामले में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

साहिबाबाद से लापता बच्चे का नहीं मिला सुराग.

6 दिन पहले आठवीं क्लास में पढ़ने वाला नवनीत उस समय अचानक गायब हो गया, जब वो घर के बाहर खेल रहा था. परिवार ने पहले ही मामले में अपहरण की आशंका जताई थी. पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.

परिवार ने किया था पुलिस चौकी पर प्रदर्शन
परिवार को आरोप था कि शुरुआती तीन दिनों में पुलिस ने कार्रवाई में सुस्ती दिखाई. शुरू में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया था, जिसके बाद हिंडन एयर फोर्स पुलिस चौकी पर लोगों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो पाया. हालांकि अब परिवार कह रहा है कि पुलिस पूरी मदद कर रही है, लेकिन शुरुआती लापरवाही के चलते काफी देर हुई, जिसके चलते अब नवनीत न जाने कहां चला गया है.

'ऑपरेशन खुशी' लाएगा खुशी
गाजियाबाद एसएसपी के आदेशानुसार पूरे जिले में "ऑपरेशन खुशी" चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार वालों से वापस मिलाया जाता है. अब तक कई बच्चों को उनके परिजनों को वापस सौंपा गया है. पीड़ित परिवार को भी उम्मीद है कि इस ऑपरेशन के तहत पुलिस जल्द उनके मासूम बच्चे को भी तलाश लेगी. मासूम नवनीत के परिवार के साथ-साथ उसके स्कूल और कॉलोनी के फ्रेंड्स भी इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका दोस्त उन्हें वापस मिल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details