उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 2 घंटे के लिए नौंवी की छात्रा बनी DM, जिला प्रशासन की शानदार पहल - गाजियाबाद खबर

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. नौंवी की छात्रा को 2 घंटे के लिए डीएम बनाया गया. जिसने बतौर डीएम लोगों की शिकायतें भी सुनीं.

etv bharat
नौंवी की छात्रा बनी DM

By

Published : Jan 29, 2020, 3:04 AM IST

गाजियाबाद:जिला प्रशासन की ओर से छात्राओं को डीएम और अन्य अधिकारियों की सीट संभालने का मौका दिया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की तर्ज पर जिले की 10 छात्राओं को यह मौका मिला है.

2 घंटे के लिए नौंवी की छात्रा बनी डीएम


नौवीं की छात्रा बनी डीएम
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी 2 घंटे के लिए गाजियाबाद की डीएम बनी. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की सीट के बिल्कुल बगल में साक्षी की कुर्सी लगाई गई और उन्हें डीएम की तरह शिकायतें सुनने का मौका भी दिया गया. इन छात्राओं को मौका दिया गया है कि ये करियर में जो बनना चाहती हैं, उसी अधिकारी की कुर्सी को 2 घंटे के लिए संभालें और बाकी पूरे दिन अधिकारियों के साथ रहें और कार्यप्रणाली को सीखें. साक्षी की तरह बाकी छात्राओं ने भी अपने मनपसंद अधिकारी की सीट को संभाला और लोगों की समस्याएं भी सुनी.


सीडीओ बनी सपना
साक्षी ने डीएम की कुर्सी संभाली तो वहीं गाजियाबाद की सीडीओ का प्रभार सपना नाम की छात्रा ने संभाला, वहीं एसपी देहात के दफ्तर में भी छात्राएं पुलिस का काम संभालती दिखाई दी. इस तरह की पहल से छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details