उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद लॉकडाउन: 'सपा' ने महानगर में बांटी खाद्य सामग्री

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने संपूर्ण देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इस बीच समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फरिश्ते बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

गाजियाबाद लॉकडाउन में सपा ने महानगर में बांटी खाद्य सामग्री
गाजियाबाद लॉकडाउन में सपा ने महानगर में बांटी खाद्य सामग्री

By

Published : Mar 31, 2020, 8:15 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लॉकडाउन के बीच लोगों पर संकट आ गया है. जिन लोगों का काम रोजाना का कमाना और खाना था वह लोग अब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते हैं. लेकिन इस बीच समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फरिश्ते बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

गाजियाबाद लॉकडाउन में सपा ने महानगर में बांटी खाद्य सामग्री
झोपड़पट्टी वालों को बांटी खाद्य सामग्री

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री ने संपूर्ण देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इसके मद्देनजर लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही रहें और बाहर न निकलें.

इसी सिलसिले में सोमवार को समाजवादी पार्टी की गाजियाबाद महानगर इकाई ने राजनगर की झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों में खाद्य सामग्री बांटी. खाद्य सामग्री बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ख्याल रखा गया. लोगों को एक 1 मीटर की दूरी पर खड़ा किया गया ताकि किसी भी प्रकार वायरस का संक्रमण न फैले.

'कार्यकर्ता प्रशासन की मदद को तैयार'

राहुल चौधरी समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर सोमवार को पार्टी ने महानगर में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है. कुछ लोग इस महामारी के दौरान अपना जीवन यापन करने में असमर्थ हैं, उनकी मदद की जा रही है.

उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग चाहता है तो हमारे पार्टी कार्यकर्ता प्रशासन की मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमसे जो भी हो पाएगा हम वह हर संभव मदद जरूर करेंगे. इस दौरान चौधरी उम्मेद पहलवान, हिमांशु पराशर समेत कई समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details