उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे लाश देख राहगीरों में मचा हड़कंप, हत्या की आशंका - हिंडन इको पार्क

मेरठ फ्लाईओवर के नीचे एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहां गुजर रहे लोगों की नजर युवक के शव पर गई तो हड़कंप मच गया. युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या की है.

सड़क किनारे मिली लाश.

By

Published : Oct 10, 2019, 4:00 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मेरठ मोड़ फ्लाईओवर के नीचे एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक मेरठ मोड़ के पास फ्लाईओवर के नीचे हिंडन इको पार्क के सामने से गुजर रहे लोगों की नजर वहां पड़े युवक के शव पर गई तो हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की नाक से खून निकल रहा था और शरीर पर चोट के निशान थे. जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या की है.

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. छानबीन में मृतक की पहचान गुरबचन निवासी दुर्गा कॉलोनी, साहिबाबाद के रूप में हुई है. पुलिस युवक की मौत का कारण जानने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details