गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपेरशन क्लीन लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से घायल 25-25 हजार के इनामी दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
चोरी की बाइक और तमंचा बरामद
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर कोतवाली पुलिस की बजरिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस से बचने के लिए बदमाश नया बस अड्डा होते हुए साईं उपवन पहुंचे. पीछा कर रहे पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए.