गाजियाबाद:मोदीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी चोर कम भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को निशाना बनाते थे. झपटमारी कर लोगों से पर्स और मोबाइल छीन लिया करते थे.
गाजियाबाद: पुलिस के हत्थे चढ़े 4 चोर, पलक झपकते ही गायब कर देते थे मोबाइल और पर्स - ghaziabad police
मोदीनगर पुलिस ने चार ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो लोगों का मोबाइल और पर्स चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन सभी को गिरफ्तार किया है.
लूट का सामान बरामद
मोदीनगर के सीओ केपी मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका गया, लेकिन जब बाइक के कागजात मांगे गए तो उनके पास नहीं थे, उसके बाद पूछताछ में पता चला कि ये सभी लुटेरे हैं. इनके पास से लूट के दो मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए गए हैं.
चेकिंग के दौरान चार झपटमारों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल और दो चाकू बरामद किए गए हैं. यह सभी भीड़भाड़ वाले एरिया में झपटमारी का काम करते थे.
-केपी मिश्रा, सीओ