गाजियाबादः हिंडन खादर क्षेत्र के पास जंगलों से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. चोरी छिपे ये कच्ची शराब जंगल में बनाई जा रही थी. आबकारी विभाग और पुलिस ने शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया. हालांकि मौके से आरोपी भागने में कामयाब हो गए.
जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची शराब बताया जा रहा है कि होली और ग्राम पंचायत चुनाव के चलते माफिया भारी मात्रा में कच्ची शराब तैयार करने में जुटे हुए थे, लेकिन आबकारी विभाग को इसकी जानकारी मिल गई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश का दावा किया है.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः सड़कों पर दौड़ रहे 200 अवैध ऑटो किए गए सीज
कच्ची शराब से हो चुकी हैं कई मौतें
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कच्ची शराब के सेवन से मौतें हो चुकी हैं. इसके बावजूद इस गोरखधंधे से जुड़े काले सौदागर कच्ची शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे लोगों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है. पुलिस और आबकारी विभाग इस गोरखधंधे में शामिल लोगों पर समय-समय पर कार्रवाई करता रहता है. त्योहार से पहले कच्ची शराब के सौदागरों की सक्रियता बढ़ जाती है.