नई दिल्ली/गाजियाबाद:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से जिन बसों को चलाये जाने की बात कही जा रही है. उसके संबंध में अभी तक कोई जानकारी जिला प्रशासन को नहीं मिली है. ये बातें गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कही है.
प्रियंका गांधी द्वारा चलवाई जा रहीं बसों की नहीं मिली जानकारी: गाजियाबाद डीएम - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से जिन बसों को चलाये जाने की बात कही जा रही है, उसके संबंध में अभी तक कोई जानकारी जिला प्रशासन को नहीं मिली है.
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है कि प्रियंका गांधी की तरफ से जिन बसों को चलाये जाने की बात कही जा रही है, उसके संबंध में अभी तक कोई जानकारी जिला प्रशासन को नहीं मिली है. आज ट्रेनों के माध्यम से 9000 प्रवासी मजदूरों को भेजा जाएगा. जिसके लिए छह ट्रेनों की व्यवस्था आज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से की गई है.
बताया गया कि गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टेशन पर केवल उत्तर प्रदेश परिवहन की ही बसें मौजूद हैं. यहां पर अभी तक कोई अन्य बस नहीं आई है. बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार को मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस की ओर से 1000 बसें देने की पेशकश की थी. इसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार कर लिया था और प्रियंका गांधी को बसों की लिस्ट राज्य सरकार को सौंपने को कहा था.