उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Dark Red Zone में पहुंचा गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर, 486 AQI के साथ ज़हरीली हुई हवा - ghaziabad today news

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 486 पहुंच गया है. जिसके मुताबिक भारत में आज गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है.

गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर
गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर

By

Published : Nov 6, 2021, 11:16 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्रदूषण कहर बरपा रहा. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Dark Red Zone में दर्ज किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 486 है. हालांकि मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में आज गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है.

ये भी पढ़ें:आज 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेगा 1100 रुपये

गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 496 दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर-

इलाका प्रदूषण स्तर
इंदिरापुरम 484
वसुंधरा 482
संजय नगर 480
लोनी 496


एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

चलिए डालते हैं देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों में एक नजर-

प्रदूषित शहर प्रदूषण स्तर
गाज़ियाबाद 486
नोएडा 478
हापुड़ 468
बागपत 467
बुलंदशहर 461
मेरठ 461
ग्रेटर नोएडा 458
गुरुग्राम 455
फ़रीदाबाद 454
दिल्ली 449

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details