गाजियाबाद: जिले में कल 400 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए चार सेंटर बनाये गए हैं. चारों जगह प्रत्येक टीम को 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है.
गाजियाबाद: वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, बनाए गए चार सेंटर
गाजियाबाद जिले में 16 जनवरी को 400 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए चार सेंटर बनाए गए हैं. चारों जगह प्रत्येक टीम को 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है.
पहले चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी.
स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
वैक्सीन 14 जनवरी को गाजियाबाद पहुंच चुकी है और उन्हें चारों सेंटर पर भी सुरक्षा में पहुंचाया जा चुका है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि डासना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रताप विहार के संतोष मेडिकल कॉलेज के अलावा महिला जिला अस्पताल और कौशांबी के यशोदा अस्पताल में शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.