उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में लगा फ्लावर शो - ghaziabad today news

गाजियाबाद में इस वर्ष भी लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और हॉर्टिकल्चर एंड फॉर्टिकल्चर सोसायटी के सहयोग से फ्लावर शो का आयोजन किया गया. हजारों लोगों ने इस फ्लावर शो में शिरकत की. लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना था मकसद

etv bharat
गाजियाबाद में लगा फ्लावर शो

By

Published : Mar 2, 2020, 11:07 AM IST

गाजियबादः गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तीन दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया गया. लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और हॉर्टिकल्चर एंड फॉर्टिकल्चर सोसायटी के सहयोग से इस शो का आयोजन किया गया . फ्लावर शो में देसी और विदेशी फूलों और पौधों की ढाई हजार प्रजातियां प्रदर्शित की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर शो का लुत्फ उठाया.

गाजियाबाद में लगा फ्लावर शो

प्रदूषण से बचने के बताए गए उपाय
फ्लावर शो में लोगों को प्रदूषण से बचने और पर्यावरण को बचाने के बारे में जागरूक किया गया. शो में गार्डनिंग, कम्पोस्टिंग और वर्टीकल गार्डनिंग के बारे में विस्तार से समझाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया. साथ ही संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने गाने गाकर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया. वहीं छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई.

विभिन्न प्रदेशों से भी पहुंचे कलाकार
इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों ने अपने प्रदेश की कला को प्रदर्शित किया. बता दें कि लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स और हॉर्टिकल्चर एंड फोर्टिकल्चर सोसायटी द्वारा बीते कई वर्षों से गाजियाबाद में फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-सोसाइटी में लगी भयंकर आग, 4 कारें और 12 बाइकें जलकर हुईं खाक

लोगों को जागरूक करना है मुख्य उद्देश्य
आयोजक ललित जायसवाल ने बताया कि तीन दिवसीय फ्लावर शो का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. हर वर्ष फ्लावर शो को देखने हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं. हमारा लक्ष्य है कि इस फ्लावर शो के माध्यम से लोगों को पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details