गाजियबादः गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तीन दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया गया. लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और हॉर्टिकल्चर एंड फॉर्टिकल्चर सोसायटी के सहयोग से इस शो का आयोजन किया गया . फ्लावर शो में देसी और विदेशी फूलों और पौधों की ढाई हजार प्रजातियां प्रदर्शित की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर शो का लुत्फ उठाया.
प्रदूषण से बचने के बताए गए उपाय
फ्लावर शो में लोगों को प्रदूषण से बचने और पर्यावरण को बचाने के बारे में जागरूक किया गया. शो में गार्डनिंग, कम्पोस्टिंग और वर्टीकल गार्डनिंग के बारे में विस्तार से समझाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया. साथ ही संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने गाने गाकर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया. वहीं छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई.