गाजियाबाद:शहर के राजीव कॉलोनी इलाके स्थित एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में शुक्रवार को आग लग गई. परिवार ने जैसे ही घर में आग की लपटें उठती हुई देखी, वैसे ही परिवार के लोग बाहर की तरफ भागे और शोर मचते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच पाती, उससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर सिलेंडर में लग रही आग पर काबू पा लिया.
तार में शॉर्ट सर्किट की आशंका
आग लगने का कारण वैसे तो साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि घर के बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. घटना में रसोई में रखा हुआ काफी सामान जल गया. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग लगने का कारण क्या रहा है, लेकिन जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने अपना फर्ज निभाया, उससे इलाके में उनकी तारीफ हो रही है.