उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, पुलिस की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा - रसोई गैस सिलेंडर में लगी भयंकर आग

गाजियाबाद के राजीव कॉलोनी इलाके स्थित एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूझ-बूझ के साथ आग पर काबू पाया.

ghaziabad news
राजीव कॉलोनी में घरेलू गैस सिलेंडर में लग गई आग.

By

Published : Jan 2, 2021, 5:26 AM IST

गाजियाबाद:शहर के राजीव कॉलोनी इलाके स्थित एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में शुक्रवार को आग लग गई. परिवार ने जैसे ही घर में आग की लपटें उठती हुई देखी, वैसे ही परिवार के लोग बाहर की तरफ भागे और शोर मचते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच पाती, उससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर सिलेंडर में लग रही आग पर काबू पा लिया.

राजीव कॉलोनी में घरेलू गैस सिलेंडर में लग गई आग.
पुलिस की मदद से रुका बड़ा हादसा
सिलेंडर को इसके बाद बाहर की तरफ फेंक दिया गया. अगर वक्त रहते आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सिलेंडर फट भी सकता था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से घर में रखा बाकी का सामान बच गया. घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

तार में शॉर्ट सर्किट की आशंका
आग लगने का कारण वैसे तो साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि घर के बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. घटना में रसोई में रखा हुआ काफी सामान जल गया. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग लगने का कारण क्या रहा है, लेकिन जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने अपना फर्ज निभाया, उससे इलाके में उनकी तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details