उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी थाने पर किसानों का धरना जारी, रात भर बैठे रहे किसान - ghaziabad latest news

गाजियाबाद के कौशांबी थाने पर दो विधायकों के बयान को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि दोनों विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.

ghaziabad news
कौशांबी थाने पर किसानों का धरना जारी.

By

Published : Jan 30, 2021, 1:22 PM IST

गाजियाबाद : कौशांबी थाने पर किसान नेता धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि अनिश्चितकाल तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. आरोप है कि किसानों ने जो तहरीर विधायकों के खिलाफ दी थी, उस पर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. किसानों का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने वीडियो जारी करके कहा है कि किसानों को जूते मारकर भगा दिया जाएगा. इससे पहले शाम को दोनों विधायकों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कौशांबी थाने में किसानों ने तहरीर दी थी.

कौशांबी थाने पर किसानों का धरना जारी.

किसानों ने रात भर दिया धरना

किसानों ने कौशांबी थाने पर रात भर धरना दिया, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त जरूर किया है कि मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है. लेकिन किसान एफआईआर कराने की मांग पर ही अड़े हुए हैं. मामला दो विधायकों से जुड़ा है. ऐसे में जाहिर तौर पर पुलिस के लिए भी यह तहरीर मुश्किल का सबब बनी हुई है.

दोनों विधायकों का आरोपों से इनकार

वहीं दोनों विधायकों ने आरोपों से इनकार करते हुए उल्टा आरोप किसान नेताओं पर ही लगाया है. किसान नेता राकेश टिकैत पर विधायक लगातार आरोप लगा रहे हैं, कि वो झूठ बोल रहे हैं और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details