नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो जन सेवा केंद्र बनाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करते थे. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दो को दबोचा - गाजियाबाद के समाचार
गाजियाबाद में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने इलाके में स्थित राहुल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले अबरार और अनिल नाम के दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच में जुटी
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 8 फर्जी आधार कार्ड और 43,500 रुपये की नकदी के अलावा आधार कार्ड बनाने वाले 4 लैपटॉप, आई स्कैनिंग मशीन, प्रिंटर और अन्य सामान को बरामद किया है. जिसके माध्यम से ये लोग फर्जी आधार कार्ड बनाया करते थे. आरोपी से की गई पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि वे लोग पिछले काफी समय से इस धंधे में लिप्त थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.