गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने आज से येलो और रेड कार्ड का सिस्टम लागू कर दिया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पहले येलो कार्ड देकर चेतावनी दी जाएगी. अगर वे नहीं माने तो दोबारा येलो कार्ड दिया जाएगा लेकिन तीसरी बार में रेड कार्ड जारी किया जाएगा. रेड कार्ड जारी करने का मतलब ये होगा कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
रेड कार्ड मिलते दुकानें बंद
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा होगा, उन दुकानों को भी येलो कार्ड देने के बाद, रेड कार्ड दिया जाएगा. रेड कार्ड की नौबत आने पर ऐसी दुकानों को बंद भी कराया जा सकता है. इसलिए चेतावनी दी जा रही है कि लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें ताकि आपको रेड कार्ड ना मिले.